Social Icons

Pages

Featured Posts

Thursday, January 15, 2015

कविता : समर्पण

रात्रि के तम को छिटककर
भानु ने फिर हाथ थमा
हुआ इस जाग मे उपस्थित
जग मे स्वर्ण आवरण सा डाला

बनना है तो बनो भानु
उसकी किरनो सा तुम फैलो
जाती रंग और देश भाषा की
छोड़ के पीछे फिकर तुम

मान मे रखो भाव ऐसा
जैसे भानु का तुम्हारा
खुद तो जलता है परंतु
जाग मे है वो करता उजियारा


(Content is under Copy Right)

Wednesday, November 19, 2014

SHOW OFF ! दिखावा !

कहा जाता है आज कल का युग तकनिकी का युग है व्यवस्थाओं का युग  है।  अगर किसी करण से  फेसबुक  या ट्विटर पर अगर गुड मॉर्निंग पोस्ट नहीं कर पायें  तो लगता है जाने क्या  छूूट  गया जो बहुत जरुरी था।
आप बोलेंगे की  मैंने ये फेसबुक वाली बात यहा क्यों बोली और 95 % पाठकों  के दिमाग में आया होगा  लेखक हम पर तो टेढ़ी निग़ाहों  से टिप्पड़ियाँ कर  है परन्तु खुद भी ऐसा ही करता होगा।  मित्रो ऐसा बिलकुल है यह लेख  मेरा पहला लेख है तो अपने पैरो पे  कुलहडी मरने का  मेरा कोई इरादा नहीं, मेरा इरादा किसी की भी निजी भावनाओ को ठेस पहुँचाने का भी  नहीं मेरे प्यारे दोस्तों वो पंक्तियाँ मैंने अपने प्रथम वाक्य को सिद्ध करने के लये लिखी थी।  बस में बताना चाहता था की ये चीज़े कैसे हमारे दिनचर्या को प्रभावित करती हैं। 

 जैसे की मैंने कहा "आज का युग तकनिकी का युग है व्यवस्थाओं का युग  है "  लोग बहुत समझदार हो गए है या फिर समझदार होने का दिखावा करते है। " दिखावा " हा ये वही शब्द था  जो आज  सुबह से मेरे दिमाग में खलबली मचा रहा था , तो इस लिए मैंने सोचा की क्यों न इसके बारे मैं  कुछ लिखा जाये। 

अक्सर मैने सुना है बहुत से  बुद्धिजीवियों से जो बोलते है की "दिखावा नहीं करना चाहिए " ये किसी भी यक्ति विशेष के घमंड का प्रदर्शन करता है।  क्या आप भी  यही  सोचते है ? अगर हाँ तो शायद आज का ये सोच बदल दूंगा। 

मैं कहता हु दिखावा करना चाहये।  अरे भाई कोई क्यों  करे दिखावा ? क्युकी वो  उस जगह पर है जहाँ से  दिखावा कर सकता है या  आप उस जगह पर है की आप को उस का दिखावा दुःख देता है।  में नहीं मानता या फिर यह भी  सकता है की में नहीं जानता आज से पहले आप ने कभी सोचा होगा की 'किसी का दिखावा किसी और की जिंदगी  रुख पूरी तरह से पलट सकता है। '

दिखावा मानव  उन्नति  करक हो  सकता है परंतु तब ही  जब यह एक सही स्तर और स्वयं  की उपलब्धियों के दम  पर किया जाये। अगर आज किसी भी इंसान   के पास जा कर अगर हम ये पूछेंगे कि "भाई साहब दिखावा जिसे इंग्लिश में "शो ऑफ " कहते है  ये करना सही है या गलत ?" तो वह चाहे अनपढ़ हो या कोई शिक्षित वो  काम से काम 30  मिनट  का   ज्ञान उपदेश आप को  दे सकता है।  ये एक ऐसा विषय है जिसका जिक्र भी आने पर सामने वाला इंसान अपने आप को पवित्र जल से भी पवित्र होने क भ्रम में खो जाता है। और किसी पवित्र आत्मा की तरह सामने वाले को उपदेश देता है. आप को भी कभी  ना कभी ऐसा उपदेश जरूर मिला होगा और निःसंदेह आप ने भी किसी ना किसी पे अपने ज्ञान का प्रहार किया होगा।  अब आगे पढ़ने से पहले थोड़ा समय कर ये सुनिश्चित कर ले की उपरोक्त घटनाये आप से साथ घाटी है क्या ? या आप ने किसी ऐसी घटना को अंजाम दिया है ? ये लेख मैंने इंसानो  लिए लिखा है अगर आप से साथ ऐसा कुछ घटित नहीं हुआ या फिर आप ने ऐसी घटना को अंजाम नहीं दिया तो मुझे आप के इंसान होने पे उतना हे संदेह है  जितना भारत और चीन की मित्रता पर है..........  शायद  कुछ गलत हो गया।  समझ नहीं आया तो नजरअंदाज कर दें।

ये दिखावा एक ऐसा नटखट विषय है  दुनिया मई रंगमंच लगा कर कही दूर से अपने पत्रो पर हँसता  है , क्युकी ये जनता है चित  भी उसकी और पट भी उसकी  ही है। 

Monday, November 17, 2014

TRUTH ABOUT ONLINE EARNING : BY CHANDRESH KATYURA

Hello Geeks Posting after very ling on this blog. i promise i will try my best and maintain continuous Posting for this Blog, I am a 21 year Student now days i am searching options in career for my future.
I love to write about Technology, Education, Business trends, and Life Style. i don't have any  specific area to write so i will make posts related to above subjects.

from last 2 years i am searching ways to earn online i tried many and now i tired because there is no way or magic earn online in 2-3 months. I know the harsh truth about online earning so i suggest you that don't do Google "How To Earn Online" if you can't do hard work. online earning is 10 Time hard then the real one.

my +2 year experience and struggle says if you want earn online you must have a Unique Idea, any Technological Knowledge or hard working personality then only you can earn online.

i want say few lines fo those who do the Google "How To Earn Online".

Don't do the efforts for earning online, Do your best what you know, Don't think about earnings, because it will always demotivate you.
 

Sample text

Sample Text

Sample Text

 
Blogger Templates